iQoo 8, iQoo 8 Pro With 120Hz Refresh Rate, 120W Fast Charging Launched: Price, Specifications S74MOBILE

IQOO 8 Series) को कल यानी 17 अगस्त चीन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, IQOO 8 स्मार्टफोन में Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है।  इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। आईकू 8 सीरीज के हैंडसेट की बैटरी 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स, कीमत के बारे में.. 


IQOO 8 5G के संभावित फीचर्स 





iQOO 8 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में स्नैपड्रैगन 888 SoC और 12GB RAM शामिल किये जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.62-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है, जिसमें 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 530PPI का पिक्सल डेनसिटी मौजूद होगा। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, इसके अलावा फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेग। सॉफ्टवेयर के लिए, डिवाइस बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। iQOO 8 5G ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस होगा। 




डिवाइस में 64MP का प्राइमरी मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 13MP का कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा होगा। इस डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।  फोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। 


IQOO 8 5G Price In India


  भारत में वीवो iQQOO 8 5G की कीमत 42,990 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है । iQOO 8 5G के ग्रे, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 


 IQOO 8 Pro के संभावित फीचर्स 



IQOO 8 Pro में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।  इसके अलावा इसमें 6.78 इंच की LTPO कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।  यह 12 जीबी तक रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आ सकता है। यह 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है और ओरिजिनओएस 1.0 आधारित एंड्रॉइड 11 ओएस के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। 


 IQOO 8 Pro Price In India


इस स्मार्टफोन की कीमत 5,299 चीनी युआन यानी करीब 60,749 रुपये हो सकता है। 


You tube video ka links👇



1 Comments

Previous Next

نموذج الاتصال